तेज तूफान को देख लोगों में मची खलबली
बुलन्दशहर : थाना औरंगाबाद क्षेत्र के गांव सूरजपुर टिकरी में कुदरत ने बरसाया कहर, तेज तूफान आने से
काफी पेड़ व मकान आदि गिर गए जिससे लोगों का काफी नुकसान हुआ तूफान इतना भयंकर था कि लोगों में देखकर हाहाकार मचने लगा कुदरत के कहर से ग्रामीण काफी भयभीत दिखाई दिए ।