बुलन्दशहर में आंधी ने बढ़ाई आफत


बुलन्दशहर : दुनिया भर में कोरोना वायरस की महामारी के बीच मंगलवार की शाम एनसीआर में अचानक तेज हवाओं के साथ हलकी बूंदाबादी और धूल आंधी ने लोगों में अफरा-तफरी और आफत मचा कर रख दी इससे रोड पर चल रहे वाहन और अपने निजी और आवश्यक कार्यों से निकले लोगों के वाहनों के पहिए पूरी तरह थम गए इस धूल भरी आंधी से आमजन भी पूरी तरह प्रभावित हो गया इस दौरान दो दिन से लॉक डाउन के बीच जो लोग अपने घरों से रसोई की आवश्यक चीजें खरीदने बाजार निकले थे उनको भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ गया और बाज़ार में  अफरा तफरी मच गई आंधी के बीच रोड़ पर धूल से अंधेरा छा गया इससे रोड पर चल रहे लोगों ने अपने वाहन जहां थे वहीं खड़े कर दिए और दिन में ही सभी वाहनों की लाइटें जलानी पड़ गई फिलहाल इतिहास के तौर पर सरकार और प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह कमर कसे हुए हैं तथा बीमार व रोगी लोगों का निरंतर उपचार और देखभाल में लगा हुआ है इसी बीच आंधी में उड़ी धुल ने लोगों के स्वस्थ है को भी प्रभावित कर किया है जिसके कारण लोगों के गले में खांसी पनपने लगी है तथा सांस लेने में भी तकलीफ होने रही है और आंखों में धूल गिरने से जलन भी हो रही है फिलहाल कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रशासन ने आमजन को घरों में रहने तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है वहीं दूसरी तरफ जिन लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण की जरूरत है स्वास्थ्य विभाग उनके चेकअप और देखभाल करने में पूरी तरह जुटा हुआ है।