बुलन्दशहर में प्रधानमंत्री की अपील का बाजारों में असर सन्नाटा छाया 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना अपील को लोगों ने लिया गम्भीरता


बुलन्दशहर : के कस्बा  स्याना में दीखा कोराना का असर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को लोगों ने लिया गम्भीरता से लोगों ने अपनी और लोगों की सुरक्षा के मध्य नजर मीट बाजार किया बंद कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कल यानी 22 तारीख को सभी बाजार और दुकानें बन्द रखें लेकिन वही जनपद बुलन्दशहर के कस्बा स्याना में मीट व्यापारियों ने अपनी दुकानें बन्द कर कर प्रधानमंत्री की अपील का किया स्वागत।मीट की दुकान मालिकों ने बताया लोगों की सुरक्षा व्यवस्था और अपनी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मीट की दुकानों को बन्द किया गया है और सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 तारीख को सभी देशवासियों से दुकानें व बाजार बंद करने के लिए जो आदेश दिए हैं उसका पालन किया है।