दविश के लिए पीड़ितों से कराते हैं गाडियां बुकिंग
बुलन्दशहर : छतारी इन दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ पुलिस प्रशासन से पीड़ित फरियादियों से मधुर व्यवहार व अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात करने के आदेश दिए हैं। और तो और महिलाओं व लडकियों के मामले में अपराधियों के साथ सख्ती बरतने की बात की जा रही है, लेकिन यहां छतारी में तैनात नवयुक्त थाना प्रभारी प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के विपरीत जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। थाना प्रभारी पीड़ित फरियादियों मे अभ्रद भाषा व गालियों का प्रयोग कर फटकार लगाते हुए थाने से बाहर भागने की बात कहते हैं मामला थाना क्षेत्र के एक पीड़ित परिवार का हैं जिसकी नाबालिक लडकी को हरियाणा के करनाल क्षेत्र का युवक बहला फुसलाकर कर भगाकर ले गया था जिसकी रिपोर्ट नाबालिक लडकी के पिता ने नामदर्ज चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें थाना में तैनात विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक ने लडकी के पिता से लड़की की तलाश में दबिश के लिए प्राईवेट गाड़ी कराई गई थी व वहीं दबिश मे खाना व पीने का खर्चा भी पीड़ित से करवाया गया था वहीं दबिश के दौरान पुलिस ने दो नामदर्ज लोगों को अपने साथ लेकर थाने आ गई थी लेकिन दूसरे दिन थाना प्रभारी ने पकडे गए दो लोगों मे एक को थाने से छोड़ दिया जब इस बात की सूचना पर पीड़ित परिवार के लोगों द्वारा विरोध किया गया तो थाना प्रभारी रमाकांत यादव, द्वारा पीड़ित व्यक्ति को घर की महिलाओं के सामने गन्दी-गन्दी गालियां देते हुए बेज्जत कर थाने से बाहर भगा दिया व मुकदमा में नामदर्ज तीन नामों को निकालने की धमकी देकर थाने से बाहर निकल दिया वहीं पीड़ित परिवार के लोगों का आरोप है कि थाना प्रभारी द्वारा उनकी नाबालिक लडकी के पास जाने नहीं दिया जाता हैं बल्कि थाना प्रभारी द्वारा बहला फुसलाकर भागकर ले जाने वाले आरोपियों के परिवार की महिलाओं को नाबालिक लडकी के पास बैठाकर रखें हुए हैं पीड़ित ने एसएसपी को लिखित शिकायत पत्र देकर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है व सही विवेचना अन्य थाने में करवाने की मांग की है। वहीं इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी रमाकांत यादव से वार्ता की तो उन्होंने बात को सही नहीं बताते हुए झनझनाहट में फोन पर बात न करते हुए फोन को काट दिया। वहीं सबाल यह उठता है कि जब थाना प्रभारी द्वारा मीडिया के सवालों पर झनझनाहट करते हुए फोन पर बात न कर फोन काट देते है तो स्वयं ही अन्दाज लगाया जा सकता है कि थाना प्रभारी का रवैया आम जनता के प्रति कितना मधुर होगा।