बुलन्दशहर : जहाँगीराबाद क्षेत्र स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक वीरेन्द्र सिंह, ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2019-20 का 31 जनवरी तक गन्ना किसानों द्वारा आपूर्तित गन्ने का ₹ 7.25 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है वार्ता के दौरान प्रधान प्रबन्धक ने बताया कि चीनी मिल में सतत रूप से पेराई कार्य कर चल रहा है साथ ही प्रधान प्रबन्धक ने समस्त गन्ना कृषक सदस्यों से चीनी मिल को साफ-सुथरा, जड़, पत्ती एवं अंगोला रहित गन्ना आपूर्ति कर मिल को सहयोग प्रदान करने की अपील भी की।
चीनी मिल ने किया सवा सात करोड़ रुपए का भुगतान