छतारी इंस्पेक्टर दबंगई का रोल अदा करने से नहीं आये बाज

 थाना प्रभारी भूल गए कि अखबार को सेनेटाइजर करके भेजा जा रहा है फिर भी इंस्पेक्टर दबंगई का रोल अदा करने से नही आये बाज



बुलन्दशहर : थाना छतारी एस.एच.ओ. जितेन्द्र कुमार तिवारी, ने अखबार हॉकर को थाने में अखबार न लाने की दी नसीहत साथ ही गरीब हॉकर को लगाई फटकार कहा थाने में अखबार नहीं आना चाहिए अन्यथा कार्यवाही कर दूंगा क्योंकि इससे कोरोना वायरस होता है जबकि अखबार सेनेटाइजर होकर आ रहा है हॉकर अखबार को देने से पहले और बाद में सेनेटाइजर इस्तेमाल कर रहा है जबकि रोज की तरह आज भी पेपर डालने गया था हाॅकर आखिर इंस्पेक्टर दबंगई में मान सम्मान सब कुछ भूल चुके है थाना प्रभारी बात कर रहे हैं कि अखबार से हमको कोरोना जैसी बिमारी हो सकती है लेकिन स्वमं के थाने में कोरोना वायरस से बचाव हेतु किट की व्यवस्था नहीं है थाना प्रभारी भूल गए कि अखबार हाॅकर से पहले हमारा स्वयं का शुद्ध होना जरूरी है।