बुलन्दशहर : थाना छतारी में तैनात मुंशी ने क्षेत्र के मौजूदा ग्राम प्रधान को थाने में बेज्जत कर थाने से निकाला बाहर जब क्षेत्र के सभ्रान्त व्यक्तियों के साथ छतारी पुलिस का इस तरह का व्यवहार है तो फिर कैसे करते होंगे यह आम जनता के साथ व्यवहार दो पक्षों के समझौते को थाने में फैसलानामा करवाना पडा ग्राम प्रधान को महंगा जनता के सामने होना पडा बेज्जत बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश हैं, पुलिस करें थाने में फरियादियों व आम जनता के साथ मधुर व्यवहार लेकिन यहाँ तो आम जनता तो दूर की बात है क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधियों का ही सम्मान नहीं है।
छतारी थाने में मौजूदा ग्राम प्रधान को बेइज्जत कर थाने से भगाया