चिंगरावठी हिंसा में मृतक के पिता ने लगायी पूर्व मुख्यमंत्री के दरबार में न्याय की गुहार 


बुलन्दशहर : स्याना क्षेत्र के गांव चिंगरावठी हिंसा में मृतक पुत्र के पिता ने लगायी पूर्व मुख्यमंत्री के दरबार में गुहार बोला दुखियारा पिता मृतक पुत्र को नहीं मिल रहा प्रदेश सरकार से कोई न्याय बिलखते हुए पिता ने अपने मृतक पुत्र के लिए की मृतक इंस्पेक्टर जैसी सुविधायें दिलाए जाने की मांग स्याना क्षेत्र के चिंगरावठी हिंसा प्रकरण में सपा के छात्र नेता हर्ष ठाकुर के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचकर मृतक सुमित कुमार के पिता अमरजीत सिंह, ने  पूर्व मुख्यमंत्री अखलेश यादव से अपने मृतक पुत्र को भी मृतक इंस्पेक्टर जैसी सुविधाएं उन्हें भी दिलाए जाने की गुहार लगाई है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पीडित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया है।