दादरी ब्लाक के ग्राम पंचायत आनंदपुर में पंचायत राज विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाने के उद्देश्य से चलाया गया अभियान " alt="" aria-hidden="true" />वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना वायरस से बचाव एवं जनपद वासियों को सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में समस्त विभागीय अधिकारी गण अपने अपने स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि सभी जनपद वासियों को इस संक्रामक बीमारी से सुरक्षित रखा जा सके। इस श्रृंखला में पंचायत राज विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा अभियान चलाकर ग्राम पंचायत आनंदपुर विकासखंड दादरी में कोरोना वायरस के चलते हुए ग्राम वासियों के सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाते हुए उन्हें जागरूक किया गया। चलाए गए अभियान के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में साफ सफाई के संदर्भ में आवश्यक जानकारी भी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव के द्वारा जानकारी देते अवगत कराया गया है कि उनकी टीम के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोनावायरस को लेकर नियमित रूप से सफाई एवं जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
दादरी ब्लाक के ग्राम पंचायत आनंदपुर में पंचायत राज विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाने के उद्देश्य से चलाया गया अभियान