जन्मदिवस के अवसर पर भीम आर्मी टीम ने काशीराम साहब के चित्र को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की
बुलन्दशहर : रविवार को बहुजन जन नायक बहुजन समाज शासक बनाने वाले काशीराम की जयन्ती पर किया कोटि कोटि नमन एवं चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई 15 मार्च को संघ दीप बुद्ध विहार बुलन्दशहर पर जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
वही एडवोकेट मदनपाल गौतम, ने काशीराम के बारे में विस्तृत जानकारी दी काशीराम ने सामाजिक न्याय के लिए राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपतिपद को ठुकरा देने वाले, डी.आर.डी.ओ. में सहायक वैज्ञानिक पद त्याग देने वाले, बसपा, बामसेफ और डी.एस. चार के संस्थापक काशीराम के जन्मदिन पर कोटि-कोटि नमन एवं पुष्पांजलि दलितों के सामाजिक न्याय के लिए सत्याग्रह करने वाले महासंत काशीराम का जन्म : 15 मार्च 1934 में ग्राम-पिर्थीपुर बुंगा, जिला-खवसपुर, रूपनगर, पंजाब भारत में हुआ था 1958 में स्नातक करने के पश्चात पुणे स्थित डीआरडीओ में बतौर सहायक वैज्ञानिक के पद पर कार्य करने लगे सामाजिक अन्याय ने उन्हें नौकरी से त्यागपत्र देने के लिए मजबूर किया त्यागपत्र देने के पश्चात राजनीतिक जीवन की शुरुआत की एक ऐसे जमीनी नेता थे जो साइकिल एवं पैदल चलकर राजनीति की नींव रखी अटल बिहारी वाजपेई ने उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए फर्स्ट एमांग इक्वल दलित समाज को ऊंचे ओहदे पर बैठाने के लिए राष्ट्रपति के पद को अस्वीकार कर दिए बाबा साहब की पूना पैक्ट समझौते के पश्चात उन्होंने कहा कि चमचा युग की शुरूआत हो चुकी है सच्चे योद्धा को कमजोर करने के लिए राष्ट्रीय पार्टियां चमचों को तैयार करती हैं अमूल्य_कार्य बामसेफ-बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटी फेडरेशन बामसेफ की स्थापना की जिसमें नौकरी में लगे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के कर्मचारी थे जो आज भी विभिन्न रूपों में जिंदा है डी.एस. चार दलित शोषित समाज संघर्ष समिति की नीव रखी बसपा- 1984 में बीएसपी बहुजन समाज पार्टी का गठन किया जिसके फलस्वरूप सुश्री मायावती उत्तर प्रदेश की पहली दलित महिला मुख्यमंत्री बनी प्रसिद्ध नारे जिनकी जितनी संख्या भारी उनकी उतनी हिस्सेदारी निकलो बंद मकानों से जंग लड़ो बेईमानो से पहले धन और धरती बांटो फिर हमारा आरक्षण काटो पुस्तकें_Books
The Chamcha Age: An Era of the Stooges, Writings & Speeches of Kanshiram शुगर एवं ब्लड प्रेशर के कारण 9 अक्टूबर 2006 को 72 वर्ष की आयु में दिल्ली से सदा के लिए विदा हो गए इस अवसर पर भीम आर्मी टीम ने पुष्प अर्पित करने वाले एडवोकेट मदनपाल गौतम वीर सिंह गौतम अर्जुन गौतम नीरज निगम दीपक पोली रोहित शिवकुमार अभिषेक गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।