डिबाई वर्दी वाला रक्षक बना भक्ष

 कोतवाल का सताया हुआ पीड़ित खा रहा दर-दर की ठोकर नहीं मिल पा रहा न्याय



शिकारपुर : एक तरफ जहां सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी पुलिस से आम जनता के संग मित्रता व्यवहार करने व पीड़ितों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की बात करते नजर आते है मगर यूपी पुलिस सीएम की बातों पर अमल करते कहीं नजर नही आ रही ऐसा ही एक मामला बुलन्दशहर के डिबाई थाना क्षेत्र का है जहां डिबाई थाने में तैनात कोतवाली प्रभारी अखलेश गौड़, की वर्दी पर प्रेस होने की देरी होने पर धोबी को जमकर फट्टे से पीटा गया कोतवाल साहाब का पीड़ित को यातना देने से इतने से भी मन नही भरा तो पीड़ित को लात घुसो से इतना पीटा गया के पीड़ित धोबी के आँख पर गम्भीर चोट और कान में से खून तक निकल आया पीड़ित धोबी का नाम मुकेश कुमार, है जो बुलन्दशहर डिबाई थाना क्षेत्र का निवासी है मुकेश ने बताया थाना कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड की वर्दी की धुलाई व प्रेस में देरी होने की वजह से बड़ी बेरहमी से पीटा गया जब पीड़ित मुकेश ने बुलन्दशहर के एसएसपी से लेकर सीओ से शिकायत की तो कोई सुनवाई नही हुई पीड़ित इंसाफ के लिए लगातार अधिकारीयो के चक्कर काट रहा है लेकिन आरोपी वर्दीधारक होने के चलते पीड़ित मुकेश की कोई सुनवाई नहीं हो रही इसके बाद पीड़ित मुकेश ने मेरठ पहुंच कर आईजी प्रवीण कुमार से अपनी पीड़ा बताते हुए इंसाफ की मांग की जहाँ आईजी प्रवीण कुमार ने एसएसपी बुलन्दशहर को मामले की जांच के बाद कार्यवाही करने के आदेश दिए है पीड़ित मुकेश कुमार, का कहना है के वो इंसाफ के लिए दर दर भटक रहा है मगर कही भी कोई भी अधिकारी सुनवाई नही कर रहे आज वो मेरठ आईजी प्रवीण कुमार, से न्याय की गुहार लगाने पहुँचा है अगर मुझे इंसाफ नही मिला तो पूरे परिवार सहित गंगा जी में कूद कर आत्म हत्या कर लेगा।