दिल्ली और राजस्थान से आये लोगों को ग्राम से बाहर ठहरने का किया इंतजाम 


फर्रुखाबाद : ग्राम जैसिंगपुर में दिल्ली और राजस्थान से आये लोगो को ग्राम से बाहर ठहरने का इंतजाम किया जिसमे ग्राम प्रधान राजीव यादव खाने पीने व ठहरने का पूरा इंतजाम किया और बाहर से आये लोगो को समझाया बताया कि हमारे देश मे कॅरोना वाइरस जो चीन के वुहान सहर से आया जो कि आज पूरे भारत मे कोहराम मचा रखा है हमारे प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के आदेश से बाहर से आये लोगो का चेकअप होगा  जो कि हर सहर व हर तैसील में सरकार ने फ्री कैम्प लगा रखे हैं बाहर से जो लोग अपने गांव ब अपने सहर आ रहे हैं उन सभी के चेकअप होंगे फिर अपने घर जाएंगे जिससे  हम सभी  के लिए अच्छा है और हम सभी मिलकर covid-19 से जंग जीत सके ताकि दुश्मन देशो की चाल को नाकाम कर सके।