दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार, फर्जी नंबर प्लेट लगी कार बरामद


 
ग्रेटर नोएडा। बीटा-टू कोतवाली पुलिस ने आज इंटरस्टेट वाहन चोर गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की एक कार बरामद हुई है,जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है . पुलिस ये भी पता लगा रही है कि चोरी के वाहन कहां और किसे बेचते थे। अभियुक्त के खिलाफ दिल्ली व गौतमबुद्धनगर में कई मुक़दमे दर्ज हैं।


डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया — आज दिनांक 13.03.2020 को बीटा-2 कोतवाली पुलिस द्वारा एक अर्न्तराज्यीय वाहन चोर को चूहडपुर अंडरपास के पास से 01 चोरी की मारूती सेलेरियो DL1RTA7316 जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई थी, के साथ मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना बीटा 2 पर मु0अ0सं0- 186 /2020 धारा 411,414,482 IPC पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अपराध करने का तरीकाः-
अभियुक्त शातिर किस्म का अर्न्तराज्यीय वाहन चोर है जो दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र से वाहनो को चोरी करता है एंव चोरी के वाहनो को बेचकर अवैध धन अर्जित करता है।