दिल्ली व सीमावर्ती जनपदों से पैदल जा रहे लोगों को डीएम एवं एसएसपी द्वारा फूड़ पैकेट, खाद्य सामग्री वितरित की गई 

 वाहनों की व्यवस्था कर उनके गन्तव्यों तक पहुंचाया गया एवं विभिन्न चौराहों पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को वॉशेबल मास्क वितरित किए गए



बुलन्दशहर : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा लाॅकडाउन के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न चौराहों,मार्गों पर भ्रमण किया जा रहा है दिल्ली सहित सीमावर्ती जनपदों से हजारों की संख्या में महिला,पुरूष,बच्चें मजदूर आदि बुलन्दशहर होते हुए पैदल अपने-अपने गन्तव्यों को जा रहे लोगों को फूड पैकेट, फ्रूटी, आदि खाद्य सामग्री वितरित की गयी और उनके लिए आवश्यतानुसार वाहनों की व्यवस्था करते हुए वाहनों को संक्रमण के दृष्टिगत सैनिटाइज कराया गया तथा लोगों को  थर्मल स्क्रीनर से चैक कर उसके उपरान्त उनके गन्तव्यों को रवाना किया गया इसके अतिरिक्त जनपद में भ्रमण के दौरान ड्यूटीरत विभिन्न चौराहों पर नियुक्त पुलिसकर्मियों एवं मीडियाकर्मियों को वायरस की संक्रमणता से अपना बचाव करते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस लाइन में तैयार किए गए अच्छी क्वालिटी के वॉशेबल मास्क भी वितरित किए गए है इसके अतिरिक्त डाॅयल 112 पर नियुक्त पुलिसकर्मियों एवं रैपिड एक्शन टीमों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु हैजमैट सूट सम्पूर्ण किट आदि उपकरण वितरित किए गए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा लाॅकडाउन नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लगातार प्रयास किए जा रहे है एवं लाउडहीलर के माध्यम से आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण की गम्भीरता एवं परिणाम से अवगत कराया जा रहा है तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचने हेतु आमजन को सावधानियां बताकर जागरूक किया जा रहा है साथ ही जनपदवासियों से अपेक्षा की जा रही है कि अपने घरों में रहें घरों से बाहर न निकलें तथा सावधानियों का अक्षरश : पालन करे। अपरिहार्य स्थिति में ही घरों से बाहर निकला जाए।