दो पक्षों में खूनी संघर्ष जमकर चलीं लाठी एक पक्ष के पांच लोग घायल


शिकारपुर : कोतवाली क्षेत्र के गांव बरासऊ में मंगलवार को जब लोग होली के रंगों में सरोवर थे इसी दौरान मामूली बात पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया इसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें एक पक्ष के महिला समेत पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को शिकारपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत नाजुक देख उन्हें हार सेन्टर के लिए रेफर कर दिया पुलिस के अनुसार एक पक्ष के पवन पुत्र श्यौराज निवासी गांव बरासऊ ने 9 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है खबर लिखे जाने तक एक ही पक्ष कि तरफ से कोतवाली में तहरीर पहुंची है ।