मस्जिद में मना करने के बावजूद अदा की नमाज 21 के ख़िलाफ़ कार्यवाही
बुलन्दशहर : जहांगीराबाद नगर में मस्जिद में मना के बावजूद नमाज अदा करनें पर 21 पर कार्यवाही नगर की मौहल्ला अंसारीयान मस्जिद में नमाज प्रशासन के मना करनें के बावजूद पढ़ने पर कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा, ने 21 लोगो के खिलाफ मुक़दमा पंजीकृत किया कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा, ने बताया की कल से लगातार लाऊडस्पीकर के माध्यम से सभी को सूचित कर दीया गया था की जनपद में कोरोना वायरस के चलते धारा 144 लागू है इसलिये कहीं भी एक जगह लोग इकठ्ठा ना हो खासतौर मस्जिदों में भी मुस्लिम समाज के लोगों को कहा गया था की कोरोना वायरस के चलते मस्जिदों में केवल अजान ही दी जा सकती है नमाज सभी मुस्लिम समाज के लोग अपने घर पर पड़े मस्जिद में एक जगह लोग इकठ्ठा मिले इसलिये कार्यवाही को अंजाम देना पड़ा उन्होने अपील की सभी मुस्लिम समाज के लोग घर पर ही नमाज पढें कहीं भी भीड़ इकठ्ठा ना होने दें शहर इमाम डा.सैयद कलीमुररहमान बुखारी ने नगर के मुस्लिम समुदाये के लोगों से अपील की घर पर ही अपनी नमाज अदा करें कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिऐ शासन प्रशासन के दिये दिशा निर्देशो का पालन करें ।