औरैया : अध्यक्ष सुनील गुप्ता की अध्यक्षता में देर शाम जिला प्रेस क्लब की आपात बैठक हुई। बैठक में महामंत्री गौरव श्रीवास्तव ने प्रस्ताव रखा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आम लोगों की सहायता के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आने की जरूरत है। आर्थिक विपन्नता के कारण गरीब परिवार मास्क सहित अन्य मेडिकल सुविधाएं नहीं क्रय कर पा रहे हैं। इसलिए जिला प्रेस क्लब, औरैया अपने सीमित संसाधनों में से 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता जिलाधिकारी औरैया को सौंपेगा जिससे इस पैसे से मास्क आदि जरूरी सामान खरीदकर गरीबों में बांटा जा सके। बैठक में मौजूद संरक्षक सुरेश मिश्रा ने कहा कि यह धन अविलंब जिलाधिकारी औरैया को सुपुर्द कर दिया जाय जिससे इस पर तत्काल कार्रवाई हो सके।
गरीबों को मास्क आदि खरीदने को जिला प्रेस क्लब आया आगे, 20 हजार रुपये डीएम को देने का निर्णय