बुलन्दशहर : थाना छतारी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सिद्धगढ़ी बम्बा की पुलिया से गौकशी की घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को 300 ग्राम नशीले पाउडर(एल्प्राजोलम), तीन छूरी व एक वैगनार कार व गौकशी के उपकरण सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की तथा तीन अन्य अभियुक्त कलुआ उर्फ जाकिर पुत्र शाकिर अली निवासी रजानगर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ नवीशेर पुत्र शब्बीर निवासी दरियापुर थाना जवां जनपद अलीगढ़ मुनफेद पुत्र आस मोहम्मद निवासी अगोरा थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास किये जा रहे है गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों द्वारा दिनांक 18/19/03/20 की रात्रि में ग्राम सरभन्ना के जंगलों में अपने फरार तीनों साथी कलुआ, नवीशेर, मुनफेद उपरोक्त व ग्राम सरभन्ना के ही सलमान पुत्र हनीफ, जावेद पुत्र लेखां, शमीम उर्फ सम्मी पुत्र हबीब खां के साथ मिलकर गौकशी की घटना कारित की थी जिसके सम्बन्ध में थाना छतारी पर मुअसं-69/20 धारा 457/380 भादवि, 3/5/8 गौवध अधि0 व सात क्रि0ला0 एक्ट पंजीकृत है इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा दिनांक 10/11/02/20 की रात्रि में थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत मखेना नहर के पास जंगल में गौकशी की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना डिबाई पर मुअसं-45/20 धारा 3/8 गौवध अधि0 पंजीकृत है अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता जफर पुत्र यासीन निवासी ग्राम सारसोल थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर, हाल पता- ग्राम भरोती थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ, मुकीसा उर्फ मुकीम पुत्र मुकीत अली निवासी रठगंवा थाना जंवा जनपद अलीगढ, जावेद उर्फ मुर्गा पुत्र इलियास निवासी ग्राम बहेरिया थाना फाफामाऊ जनपद इलाहाबाद
हाल पता-ताज बाग कॉलोनी थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छतारी पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
गौकशी की घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को छतारी पुलिस ने किया गिरफ्तार