गुलावठी में नवदीप संस्था ने किया मास्क और जागरूकता पंपलेट, वितरण

 कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता और जागरूकता जरूरीः सचिन एन.वर्मा



बुलन्दशहर : गुलावठी देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते नवदीप सामाजिक विकास संस्था ने नगर के मोहल्ला बुद्धे खां में लोगों को मास्क और जनजागरूकता सम्बन्धी पंपलेट का वितरण किया यहां संस्था कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को मास्क का वितरण किया और कोरोना से बचाव के विषय में सावधानी बरतने की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी इस अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सचिन एन.वर्मा ने कहा कि कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि इसके प्रति सतर्कता और जागरूकता लाकर इससे बचाव की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर देश की जनता ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाया, यदि इसी प्रकार की ही सावधानी बरती गई तो देश से जल्द ही कोरोना महामारी का सफाया हो जाएगा। इस दौरान करीब 500 लोगों को मास्क का वितरण किया गया। इस कार्य में संस्था के मेरठ मंडल अध्यक्ष संजय बी.लाल, राजकुमार वर्मा, नगर संरक्षक डा.सतीश प्रजापति, जिला सचिव  संजय प्रजापति, रोहित वर्मा, गगन प्रजापति, नगर अध्यक्ष राजा दयाल, सोनू प्रजापति के अलावा हरिप्रकाश प्रजापति, शादाब सैफी, सुनील प्रजापति आदि अनेकों पदाधिकारियों ने मौजूद रहकर सहयोग प्रदान किया।