हम आपकी सुरक्षा के लिए बाहर हैं कृपया आप अपने घरों में रहें "डीएम व एसएसपी


बुलन्दशहर : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह, द्वारा  प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में भ्रमणशील रहकर आमजन से की जा रही है अपील जागरूक व जिम्मेदार नागरिक बने और JANTA CURFEW को सफल बनाने में सहयोग दें कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पुलिस व प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है बुलन्दशहर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा भी जनपद में मुख्य चैराहों, कस्बों, आदि में भ्रमणशील रहकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है जिससे जनपदवासियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण की गम्भीरता एवं परिणाम से अवगत कराया हुए कोरोना वायरस संक्रमण से बचने हेतु आमजन को सावधानियां बताकर जागरूक किया जा रहा है साथ ही जनता से अपेक्षा की जा रही है कि अपने घरों से बाहर न निकले तथा सावधानियों का अक्षरश : पालन करे अत्यन्त अपरिहार्य आवश्यकता की स्थिति में ही घरों से बाहर निकला जाए अनावश्यक रूप से भीडभाड वाले स्थानों, पार्कों, सडकों आदि पर न जाए आमजन को बताया जा रहा है कि किस प्रकार अपने घरों अथवा अपनी साफ-सफाई, खाद्य पदार्थो के सेवन से पूर्व साबुन से नियमित हाथ धोते रहे और सैनिटाइज़र का प्रयोग अवश्य किया जाए, एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए मास्क, रूमाल अथवा किसी कपडे से मुंह ढककर निकला जाए जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण पर पूर्णत : रोक लगाई जा सके।