जरगवां रामघाट के बाजारों में जनता कर्फ्यू का लोगों ने किया समर्थन

जनता कर्फ्यू के दौरान थाना पुलिस रही मुस्तेद तैनात  बाजारों में छाया सन्नटा



रामघाट : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक दिन जनता कर्फ्यू के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में रामघाट जरगवां बाजार पूरी तरह बंद रहा बाजारों में सन्नाटा छाया रहा इलाका पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात नजर आई लोग 7:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक घरों में कैद नजर आए मिली जानकारी के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ती देख कर एक दिन का जनता कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए थे जिसमें सभी ने उनके निर्देशों का पालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में बाजार पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा सभी लोग अपने अपने घरों में कैद नजर आए ग्रामीणों ने देश में लगी धारा 144 का पूरी तरह से पालन किया एक दिन के जनता कर्फ्यू में ग्राम जरगवां की ग्राम प्रधान पूनम यादव व उनके पति वीरपाल सिंह यादव ने गांव में डोडी पिटवा कर सचेत किया गया था की एक दिन के जनता कर्फ्यू के दौरान देश के प्रधानमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना वायरस से बचने के लिए सुबह के 7:00 बजे तक शाम के 9:00 बजे तक बने घरों में कैद रहे उसका ग्रामीणों ने पूर्ण पालन किया यही नहीं व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने भी बाजार बंद रखने में पूरा सहयोग दिया किसी दुकानदार अपनी दुकान बन्द कर घर में नजर आए रामघाट व्यापार मण्डल के सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज कुमार मित्तल ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री एक दिन के जनता कर्फ्यू का पूर्ण तरह से पालन किया पूरे बाजार में सन्नाटा छाया रहा सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद नजर आए जरगवां रामघाट धारकपुर बझैड़ा चिरौरी नौजलपुर थाना क्षेत्र के सभी लोगों को कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से लड़ते हुए बीमारी को भगाने हेतु अपने घरों के दरवाजों पर ढोल बाजे थाली घंटे संख हाथों से थाली बजाते देखा गया रामघाट थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा, ने अपने पुलिस बल के साथ क्षेत्र भ्रमण कर संभ्रांत लोगों से संपर्क करते एक दिन के जनता कर्फ्यू के दौरान पूर्ण सहयोग कर शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए  सख्ती से ड्यूटी करते देखे गए और उन्होंने ग्रामीणों को घरों के अन्दर रहने की अपील करते देखा गया वही जनता कर्फ्यू का समय अब बढ़ाकर सुबह 6 बजे तक किया गया है।