बुलन्दशहर : खुर्जा नगर की समाज सेवी संस्था हम नेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी ने खुर्जा नगर के अनेकों झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को जाकर रंगों के साथ बाटी खुशियां। मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों के साथ संस्था के सभी पदाधिकारियों ने गुलाल रंग लगाकर खेली होली और बच्चों को बांटी होली से सम्बन्धित सामग्रियां। सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन शिशौदिया ने बताया कि आज करीबन चार से पांच जगह जाकर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ होली का कार्यक्रम रखा गया जिसमें बच्चों को पिचकारिया,रंग,गुलाल,कैप आदि सामग्री वितरित की गई। हमारी संस्था हर साल झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के साथ होली का कार्यक्रम करती है संस्था का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों की खुशियों के साथ-साथ उनकी मदद करना। जिसमें प्रताप सिंह धनोलिया,सचिन कुमार, नरेशन अनजान,सुनील कुमार गुप्ता,नरेश सिंह, दिनेश कुमार,रेनू बाठला, सरिता मित्तल, आदि लोग शामिल रहे।
झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को दी रंगों की खुशियां