मध्य प्रदेश: जिला छतरपुर लवकुश नगर थाना अंतर्गत ग्राम टहनगा एक ग्रामीण महिला ने देश हित में एवं जनहित में किया सम्मान जनक कार्य महिला श्रीमती निशा पाठक जी के द्वारा लोगों को माक्स वितरित किए गए साथ ही उन्होंने अपने हाथों से माक्स बनाकर बच्चों एवं बड़ों में वितरित किए
उनका कहना है और साथ ही वहां के लोगों का कि जब निशा पाठक ने गांव के लोगों को रूमाल बांधकर निकालते देखा तो उनको ऐसा लगा कि मैं माक्स बनाकर लोगों में बांटू ताकि कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से ग्राम वासियों मदद कर सकूं यह एक मेरे लिए प्रेरणा जनक कार्य है और इससे अधिक लोग प्रभावित होंगे लोगों से ऐसी मैं आशा करती हूं।
जिला छतरपुर ग्राम टहनगा मैं निशा पाठक के द्वारा दिए गए लोगों को मास्क,