जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन आम नागरिकों को बड़े स्तर पर राहत पहुंचाने के कार्य किस तरह किये जा रहे हैं 


गौतमबुद्धनगर : से, कोविड-19 महामारी की घड़ी में जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन के अधिकारी गण रात दिन अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर आम नागरिकों को बड़े स्तर पर राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इस कड़ी में नायब तहसीलदार सदर अखिलेश कुमार के द्वारा अपनी रात्रि ड्यूटी के दौरान यमुना एक्सप्रेस वे पर सुबह राहगीरों को आवश्यक खाद्य सामग्रियां पानी की व्यवस्था तथा आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए राहत देने का कार्य किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा लगातार अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आम नागरिकों तक समस्त खाद्य पदार्थों की आपूर्ति एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने के लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि समस्त जनपद वासियों को कोरोना वायरस से बचाव एवं उन्हें सुरक्षित रखा जा सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।