जुमे की नमाज से पूर्व नमाजियों के सैनिटाइजर से धुलाए हाथ व निशुल्क मास्क किए वितरण


बुलन्दशहर : औरंगाबाद कोरोना वायरस ने दुनिया के साथ-साथ भारत को भी अपने चपेट में ले लिया है जिसके चलते चौराहे, स्कूल, विद्यालय, नुमाइश, आदि भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रमों पर रोक लग गई है नगर में शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले व्यापारी नेता हाशिम गुड्डू सैफी, के नेतृत्व में लोगों ने नगर में स्थित जमा मस्जिद पर पहुंचकर सभी नमाजी लोगों के नमाज पढ़ने से पूर्व सैनिटाइजर से हाथ धुलाए व निशुल्क मास्क वितरित किए गए इस दौरान व्यापारी नेता हाशिम गुड्डू सैफी, ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर जरूरी हैं उन्होंने बताया कि 22 मार्च को देश में लगने वाले कर्फ्यू का हम पूर्ण रुप से समर्थन करते हैं और इसमें हम सभी सहयोग करेंगे तथा इस दौरान जुमे की नमाज में मौलाना कारी शेर मोहम्मद ने देश में कोरना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए दुआ कराई।