कायमगंज स्पेशल फ्लू कैंम्प में मरीजों का लगा तांता उचित दवा निशुल्क प्रदान की जा रही है


फर्रुखावाद : कायमगंज स्पेशल फ्लू कैंम्प में मरीजों का लगा तांता नगर के एल वाई डिग्री कालेज में चल रहे स्पेशल फ्लू कैम्प में आई० एम० ए० एवं नीमा के चिकित्सकों द्वारा कायमगंज क्षेत्र के एवं दूर दराज प्रदेशों से लौट रहे मरीजों का निशुल्क उपचार कराया जा रहा है। जिसमे मरीजों की थर्मल चेकिंग करने के उपरान्त उचित दवा निशुल्क प्रदान की जा रही है।
नगर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डा० विकास शर्मा ने वताया उपरोक्त कैंम्प एस० डी० एम० अमित आसेरी जी की प्रेरणा व उनके निर्देशन में नगर के समस्त आई० एम० ए० एवं नीमा के प्राइवेट चिकित्सकों के द्वारा निशुल्क सुबह प्राताः 10 बजे से अपराहन्त 2.30 तक चलाया जा रहा है।
जिसमें मरीजों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के उपरान्त उचित दवा निशुल्क प्रदान की जाती है।कैम्प में आये अभी तक 51000/- रु० का ड्राफ्ट प्रधान मन्त्री सहायता कोष में प्रदान कर दिया गया है।उपरोक्त कैम्प में राजस्व निरीक्षक श्री सतेन्द्र कटियार व वरिष्ठ भाजपा नेता डा० विकास शर्मा कैम्प की व्यवस्था में प्रतिदिन पूर्ण समय का योगदान देते हैं। जिसमें आई० एम० ए० अध्यक्ष डा० बी० डी० शर्मा, सचिव डा० जे० यू० खान, डा० एम० पी० सिंह, डा० शरद गंगवार, प्रत्योष अग्रवाल आदि चिकित्सक निशुल्क दवायें दे रहे हैं।