कर्णी सेना ने आरटीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ,सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन


उन्नाव : करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष समरेंद्र प्रताप सिंह ने आज अपने समर्थकों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप आरटीओ कार्यालय में अधिकारियों की देखरेख में जो भ्रष्टाचार किया जा रहा है उसी को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा मीडिया से बात करते हुए बताया कि वहां सिर्फ और सिर्फ दलालों के माध्यम से ही परिवहन संबंधित कार्य होते हैं मैंने कुछ दिन पहले एक मुहिम सोशल साइट पर चलाई थी जिसमें हमें हजारों की संख्या में समर्थन मिला था जिससे यह बात साबित होती है की आरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है वही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे और मेरे वीडियो की गहनता से जांच की जाए तो अधिकारियों की संलिप्तता सामने आएगी
आरटीओ कार्यालय के अधिकारी अपने चहेतों को इस काम में लगाया है स्थिति ऐसी है कि जब तक आप वहां दलाल का सहारा नहीं लेते हैं आम आदमी का काम वहां होने वाला नहीं है बता दें कि इससे पहले भी आरटीओ कार्यालय पर घूसखोरी के आरोप लगते आए हैं, 
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति रखने वाली उत्तर प्रदेश की सरकार के दावे उनके ही विभागीय अधिकारी ठेंगा दिखाते नजर आते हैं ।