खाद्य सामग्री की नही होने दी जाएगी किल्लत : ईओ श्यामेन्द्र


बुलन्दशहर : जहांगीराबाद कोरोना से निपटने के लिए जारी गाइडलाइंस का हर कोई व्यक्ति पालन करें इसे सफल बनाने में पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ हैं मेडिकल स्टोर पर सोशल डिस्टेन्स लोग अपना रहे हैं वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी, ने बताया कि सीएम के निर्देश मिले हैं आवश्यकता की वस्तुएं घर-घर मुहैया कराई जाए इसी कड़ी में फल-सब्जी वालो के लिए पालिका प्रशासन ने पास जारी कर दिए हैं जो कि गली-मोहल्लों में जाकर डोर टू डोर सब्जियां फल उचित दरों पर आपको उपलब्ध कराएंगे वहीं दूध को लेकर भी योजना तैयार की जा रही हैं अतिशीघ्र पास जारी कर चिन्हित जगहों पर दूध की सप्लाई मिलेगी किराना की दुकानो को लेकर कोई भी पास जारी नही होगा नगर पालिका स्वयं घर-घर जाकर आवश्यक सामग्री मुहैया कराएगी प्रधान लिपिक सन्तोष भारद्वाज ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुसार कही भी लोगो की भीड़ एकत्रित न हो इसीलिए पालिका द्वारा यह व्यवस्था की जा रही हैं नगरवासी भी इसमें अपना सहयोग दें वहीं कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा, ने लोगो को घरों में अन्दर रहने की हिदायत दी हैं।