कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट जनता से सहयोग की अपील
शिकारपुर : नगर पालिका नगर में खुले बाजार में जमा भीड़ को कम करनें के लिए पालिका ने कसी कमर भीड़ एकत्रित न हो अतियतान खानपान व चिकित्सक सम्बन्धित प्रतिष्ठान छोड़कर सभी को 25 मार्च तक बन्द करनें का एसडीएम वेदप्रिय आर्य, ने नगर में जनता कर्फ्यू के एक दिन बाद खुले बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली जरूरी खानपान के अलावा सभी दुकाने खुली जिससे बाजार में भारी भीड़ हो गई अनन-फानन में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार जैन, एस आई सतेन्द्र कुमार, एस आई सुभाष सिंह, नगर पालिका के सफाई निरीक्षक धीरज कुमार शर्मा, मोहित मित्तल, के साथ बाजार पहुँचकर समस्त प्रतिष्ठानों, दुकानदारों से यह अपील करते हुऐ कहा है की केवल आवश्यक वस्तुओं, सेवाओं अस्पताल, दवाई, राशन, फल-सब्जी, दूध, पेट्रोल पम्प आदि के विक्रेता ही अपने प्रतिष्ठानों को खोलें और खानपान के अलावा सभी व्यापारियों को अपनी प्रतिष्ठान 25 मार्च तक बन्द करने को निर्देश दिये है आमजन से आग्रह किया है कि जब जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले कोरोना वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लें रहा है कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिये सावधानी बरतें बाजार बन्द कराने के दौरान उघोग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, संयुक्त व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, मौजूद रहे।