किसानों के सपनों पर भगवान ने किस तरह फेर दिया पानी हुआ किसानों का जीना दुश्वार

 बेमौसम बारिश ने किया जनजीवन अस्त-व्यस्त



बुलन्दशहर : स्याना बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ओलावृष्टि से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई भारी बारिश व ओलावृष्टि से सभी फसलों को भारी नुकसान माना जा रहा है, दोपहर बाद हुई बारिश से बाजारों में सन्नाटा छा गया बारिश का आलम यह रहा कि सड़कों पर वाईक व कार डूब सी गई जबकि आवागमन पूरी तरह ठप पड़ गया भारतीय किसान यूनियन के एनसीआर महासचिव चौधरी मांगेराम त्यागी ने कहा कि बेमौसम हुई वर्षा व ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को बेहिसाब नुकसान पहुंचा है किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं उन्होंने शासन-प्रशासन से नुकसान का तत्काल आकलन कराकर मुआवजा प्रक्रिया प्रारंभ कराए जाने की मांग की उधर व्यापार मंडल के नगराध्यक्ष राजेश चौहान ने कहा कि व्यापार की हालत पहले से ही खराब है बेमौसम हो रही बरसात व ओलावृष्टि से ग्राहकों की क्रयशक्ति और कमजोर होगी तथा बाजारों में मंदी छाने से इनकार नहीं किया जा सकता श्रमिक वर्ग भी बाजारों में कार्य न मिलने के चलते मायूस देखा गया।