बुलन्दशहर : आम आदमी पार्टी के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में रविवार को स्याना टीम ने थाना खानपुर पर थाना प्रभारी की गैर मौजूदगी में थाने पर मौजूद सब इंस्पेक्टर अखलेश पाठक, को ज्ञापन दिया और मांग की तूफान से गेहूं आलू गन्ना की पचास फीसदी फसल तबाह हो गई है राज्य सरकार बर्बाद फसल का आंकलन कर किसान को मुआवजा दे और आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में भेज दिया जाय और किसान को बर्बाद होने से बचाया जाए इस अवसर पर अमरपुर प्रधान बबलू खानपुर कौमी एकता के सदर जावेद खान कनौना सोसायटी के अध्यक्ष बिल्लू चौधरी मीडिया प्रभारी दुष्यंत कुमार युवराज सिंह मैहरू नम्बरदार रूप चंद लवकेश कुमार मुकेश कुमार शाहिद खां राकेश राना छुट्टन गुप्ता दानिश खान और पार्टी के खानपुर अध्यक्ष निजाम बर्नी मौजूद रहे।
किसानों की बर्बाद फसल का मुआवजा दिलाने को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार को भेजा ज्ञापन