कोरोना का डर लोगों में किस तरह अंदर ही अंदर खौफ पैदा कर रहा है
बुलन्दशहर : पंजाब की फर्म ने लिया बड़ा फैसला पांच हजार मुर्गी के बच्चों को दफनाने का कोराना वायरस को लेकर बुलन्दशहर में बड़ा कदम मुर्गी के पांच हजार बच्चों को किया गया दफन कोरोना वायरस की चपेट में होने के शक में मुर्गी के पांच हजार चूजे जिंदा दफनाने के बाद क्षेत्र में मचा हड़कम्प कोरोना वायरस को लेकर चिकन के दामों में लगातार हो रही है गिरावट जनपद बुलन्दशहर के ऊंचागांव ब्लॉक के गांव मुबारिकपुर में पांच हजार चूजों को दफनाया गया पंजाब की फर्म ने लिया मुबारकपुर में चूजों को गड्ढे में दफनाने का फैसला कोराना वायरस को लेकर बड़ा कदम कोराना वायरस की बीमारी को लेकर क्षेत्र के मुर्गा फार्म मालिकों में मचा हड़कंप पंजाब की फर्म ने लिया बड़ा फैसला गड्ढे में दफन किया पांच हजार चूजों को।