कोरोना के संक्रमण से पुलिस कर्मचारियों के बचाव हेतु पुलिस लाइन में बनवाये जा रहे है वॉशेबल मास्क 

 मास्क के कपड़े की गुणवत्ता एवं प्रगति का एसएसपी द्वारा लिया गया जायजा



बुलन्दशहर : नोवेल कोरोना वायरस 19 के वैश्विक संक्रमण की गंभीरता व परिणाम को दृष्टिगत रखते हुए अपने जनपद के अधीनस्थ करीब 3,000 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के लिए बुलन्दशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में दो दर्जियों की व्यवस्था कर उच्च क्वालिटी के वॉशेबल मास्क बनवाये जा रहे है तथा मास्क पूरी तरह वॉशेबल है जिनको पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण द्वारा साबुन, डिटर्जेंट पाउडर से अच्छी तरह धोकर कर बार-बार प्रयोग किया जा सकता है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के साथ पुलिस लाइन पहुंचकर मास्क की गुणवत्ता को परखा, चेक किया गया तथा शीघ्र अतिशीघ्र आवश्यकता के अनुरूप मास्क तैयार करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।