कोरोना की रोकथाम हेतु गांव में समाज सेवी ज्ञानेंद्र राघव ने कराया सैनेटाजर स्प्रे का छिड़काव


बुलन्दशहर : जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने अपने पैतृक गांव रोरा,अनूपशहर बुलन्दशहर को टैंकर से छिड़काव कराया सैनेटाइज कराते समय ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य की उपस्थिति में कोरोना वायरस महामारी से बचाव,सोशल डिस्टेंस तथा अपने घर में रहकर परिवार के साथ लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के बारे में गांव व क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर सभी ग्राम प्रधान व सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से कि अपने-अपने गांवों में आबादी क्षेत्र को सैनेटाइज कराने का आवाह्न किया इसी के क्रम में गांव रोरा में टैंकर में सैनेटाइजर दवा डलवाकर गांव के नाली खरंजा आदि को सैनेटाइज कराकर सफाई कर्मी अखिलेश कुमार,ग्राम प्रधान नरेश सैनी,रविंद्र शर्मा,क्षेत्र पंचायत सदस्य नेमपाल सिंह व अन्य सामाजिक प्रतिष्ठित लोगों के साथ जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ने गांव में सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी देते हुए गांव सैनेटाईज  कराया तथा इस अवसर पर ब्लाक अनूपशहर व विधानसभा क्षेत्र अनूपशहर,जनपद-बुलंदशहर के जनप्रतिनिधियों से आबादी क्षेत्र को सैनेटाइज कराने का आह्वान किया।