बुलन्दशहर : स्वास्थ्य विभाग के सहयोग हेतु पांच कोरोना रैपिड एक्शन पुलिस टीम गठित है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा गठित रैपिड एक्शन पुलिस टीम को रिजर्व पुलिस लाइन में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की स्वयं को संक्रमण से सुरक्षित रखते हुए किस प्रकार से हैंडलिंग करना है के सम्बन्ध में माॅकड्रिल कराई गई जिसमें टीम को पूर्ण अभ्यास कराया गया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की किस प्रकार हैंडलिंग करना है किस प्रकार उसको सांत्वना देनी है तथा उसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सहयोग करते हुए किस प्रकार संक्रमित व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाना है इसके उपरान्त कोरोना रैपिड एक्शन पुलिस टीम एवं डायल 112 पर नियुक्त पुलिस कर्मियों एवं अन्य पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु इलेक्ट्रिक स्प्रेयर, हैजमैट सूट, सैनिटाइजर, साबुन, बाल्टी, पुलिस लाइन में तैयार किए गए वाॅशेबल मास्क आदि सामान वितरित किया गया तथा साथ ही पुलिसकर्मियों को यह भी बताया गया कि उक्त सामान को क्या-क्या सावधानियां रखते हुए किन किन परिस्थितियों में किस प्रकार प्रयोग करना है उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध शिवराम यादव, सहित प्रतिसार निरीक्षक लाइन राजेंद्र शर्मा, एवं अन्य अधिकारीगण,कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति की हैंडलिंग करने के सम्बन्ध में पुलिस लाइन में रैपिड एक्शन पुलिस टीम को कराई माॅकड्रिल,अभ्यास