कोरोना से लड़ने के लिए कोतवाल विवेक शर्मा ने संभाला मोर्चा


बुलन्दशहर : जहाँगीराबाद नवरात्रियों में मां बिन्नेर देवी मंदिर समेत समस्त मन्दिर रहेंगे बन्द
सब्जी ,किराना ,फल ,पशु आहार की दुकानें सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक एवं दूध की बिक्री सुबह-शाम होगी 6 से 8 बजे तक : एसडीएम हारेगा कोरोना और जीतेगा भारत की तर्ज पर आज सीएम ने पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया हैं सीएम के आदेश जारी होते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन भी काफी सख्त नजर आया कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार शर्मा, ने मय टीम के साथ बाजार में गश्त किया इंस्पेक्टर ने वायरलेस यंत्र के माध्यम से लोगो को सूचित किया कि आप सभी अपने अपने घरों में अन्दर रहें कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया हैं कोई भी व्यक्ति पैदल या वाहन से अकारण घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी विवेक शर्मा, ने बताया कि शासन से गाइडलाइंस जारी हुई हैं कि केवल सब्जी ,अस्पताल ,मेडिकल ,पेट्रोल पंप ,दूध की दुकाने ही समय अनुसार खुली रहेगी व मॉर्निंग वॉक पूर्णतः वर्जित रहेगी वहीं किराना की कुछ दुकानें प्रशासन द्वारा चिन्हित की जाएगी जहां से आप आवश्यकता की वस्तुएं क्रय कर सकेंगे वहीं नवरात्रियों को लेकर मां बिन्नेर देवी मन्दिर समेत आस पास के सभी मन्दिर पूर्णतः बन्द रहेंगे।