बुलन्दशहर : सीओ स्याना मनीष कुमार यादव, की अच्छी पहल पूरा पुलिस विभाग हुआ गदगद पत्रकारों को भी अपने हाथों से पहनाये मास्क कस्बे के लोगों ने भी की बड़ी सराहना जनपद बुलन्दशहर के कस्बा स्याना कोतवाली में सीओ मनीष कुमार यादव, ने पुलिस कर्मियों को बाटे मास्क अपने हाथों से पुलिस विभाग में मास्क पहनाकर पुलिसकर्मियों को किया जागरूक वहीं दूसरी तरफ पत्रकारों और नगर वासियों को मास्क पहनाकर जागरूक किया जागरूक बाइक सवार और मयूरी चालकों को भी रोक रोक कर पहनाए अपने हाथों से सीओ ने मास्को को कोराना वायरस को लेकर अच्छी पहल से नगर वासियों ने की बड़ी सराहना इस दौरान सीओ मनीष कुमार यादव ने मास्क पहनाते हुए लोगों से अपील की खांसते छीखते वक्त एक दूसरे से दूरी बनाए रखें तथा भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें अपने हाथों को अच्छी तरह धोए तथा कोई भी बीमारी होने पर स्थानीय अस्पताल में जरूर चेक कराएं।
कोरोना वायरस को लेकर स्याना सीओ ने नगर में बांटे मास्क लोगों को किया जागरूक