उन्नाव : कुशेहरी दुर्गा मंदिर के आसपास नहीं देखी गई भक्तों की भीड़ जैसा कि बताया गया है कि लॉकडाउन के कारण दुर्गा मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं और दरवाजों की निगरानी करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं, जिसके कारण कोई भी अंदर न जा सके और मां दुर्गा की पूजा करने की सामग्री की जो दुकानें लगी होती हैं उनको भी बंद करवा दिया गया है, नवाबगंज दुर्गा मंदिर मैं भी आज भक्तों की नहीं दिखी भीड़ जैसा कि बताया जा रहा है कि नवरात्रों में दुर्गा मंदिर पर भक्तों की लगी रहती थी लंबी कतार इस समय करोना वायरस के डर से मंदिरों पर छाया सन्नाटा नहीं दिख रही भक्तों की भीड़ ।
कुशेहरी दुर्गा मंदिर का नवरात्रों पर भी नहीं खुला ताला कोरोना के डर से