लुकसर जेल से हुए कैदी, 22 रिहा


ग्रेटर नोएडा : कोरोना वायरस को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला जेल लुकसर से रिहा हुए कैदी, 22 पुरुष और एक महिला को इंटरिम बेल पर किया गया रिहा , आज 56 कैदियों को और किया जाएगा इंटरिम बेल पर लुकसर जेल से रिहा, 7 साल से कम सजा वाले कैदियों को सुप्रीम कोर्ट ने दिया था रिहा करने का आदेश।