नोएडा : कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया है, लॉक डाउन से उत्पन्न स्थिति और प्रभावित आम जनता को राहत देने के लिए माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि लॉक डाउन के चलते राशन की वस्तुओं, आलू प्याज सब्जी, फलों के दामों में बेहताशा वृद्धि हो रही है और जमाखोरों की चांदी हो रही है, दुकानदार प्रिंट रेट से भी ज्यादा दाम वसूल रहे हैं जिस पर जिला प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे, साथ ही उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से अविलंब गरीब लोगों को राहत राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया की लॉक डाउन से सबसे ज्यादा प्रभाव दिहाड़ी व प्रवासी मजदूरों पड़ा है तत्काल इनके खाते में ₹5000 दिया जाए जिले के सभी राशन कार्ड धारियों को चावल आटा आलू प्याज सोयाबीन व खाद्य तेल आदि 2 माह का राशन तत्काल दिया जाए। मजदूरों की समस्याओं पर सीटू ने सरकार और प्रशासन को 12 सूत्रीय ज्ञापन/ मांग पत्र देकर फौरन कदम उठाने की मांग किया है।