महामारी के दौर में मसीहा बनकर गरीबों की सेवा कर रहे "अशोक

 राशन पाकर खिले परेशान गरीबों लोगो के चेहरे



बुलन्दशहर : जहाँगीराबाद लॉक डाउन में जहां पूरे देश की रफ्तार थम सी गई है वहीं गरीबों के सामने आर्थिक संकट के साथ साथ परिवार के लालन पालन की समस्या भी खड़ी हो गई है इस विपदा की घड़ी में नगर निवासी समाजसेवी अशोक गिरी, गरीबों के लिये मसीहा बनकर कार्य कर रहे हैं कोई गरीब भूखा न सोए इसके लिए वह घर घर जाकर आवश्यक वस्तुएं गरीबों तक पंहुचा हरे हैं इस समय पूरा देश कोरोना की चपेट में है कोरोना जैसी महामारी के चलते गरीब हो चाहे अमीर सब पर मौत का साया भी मंडरा रहा है इस खतरनाक महामारी से बचाने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा होते ही गरीबों के सामने दो जून की रोटी की समस्या आ खड़ी हुई ऐसे मुश्किल समय में कुछ समाजसेवी गरीबों की सहायता के लिए भी खड़े हुए हैं ऐसी मुश्किल घड़ी में गरीबों की सहायता नगर निवासी समाजसेवी अशोक गिरी भी कर रहे हैं मूल रूप से अहार क्षेत्र के गांव मोहरसा के रहने वाले अशोक गिरी टीम बनाकर नगर में गरीबों के घर घर जाकर उन्हें खाने पीने की आवश्यक वस्तुएं जैसे आटा व चावल आदि मुहैया करा रहे हैं मंगलवार को भी अशोक गिरी ने टीम बनाकर नगर के कई इलाकों में गरीब लोगों तक जरूरत का सामना पहुंचाया परिवार के खाने पीने की चिंता को लेकर परेशान गरीब लोगों के चेहरे जरूरत का सामान पाते ही खुशी से खिल उठे वहीं अशोक गिरी ने अन्य लोगों से भी अपील की है कि समाज के सक्षम व्यक्ति आगे आकर गरीबों की मदद करें जिससे किसी भी घर में कोई भूखा न सोए इस आपदा के समय हमें एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए।