महिला एवं बालिका कल्याण मेला का आयोजन किया


बुलन्दशहर : नगर के डीएम रोड़ स्थित लालता प्रसाद डिग्री कॉलेज में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय  महिला एवं  बालिका कल्याण मेला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के दूरदराज से  सैंकड़ों महिला एवं बालिकाओं ने हिस्सा लिया कार्यक्रम  की अध्यक्षता एकेपी डिग्री कॉलेज मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डाॅ. गीता सिंह ने की तथा विशिष्ट अतिथि सुधा सिंह रही जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इस अवसर पर  डॉ गीता सिंह, रंजना, हरि   अंगिरा, समाजसेवी डॉ मनमोहन रोहिला,  प्रधानाचार्य मोहित चौहान, आदि ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए पूरे कार्यक्रम का  केंद्र बिंदु कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सिकंदराबाद के बालिकाओं के द्वारा दी गई प्रस्तुति रही वार्डन वीना देवी, को  बच्चों की इस उपलब्धि के लिए समाजसेवी डॉ मनमोहन रोहिला एवं डॉ गीता सिंह के द्वारा सम्मानित भी किया गया। मंच संचालन अनीता त्यागी, ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया समाजसेवी रंजना देवी के द्वारा बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु के  किए जा रहे प्रयासों की खूब सराहना की गई इस अवसर पर हरि अंगिरा के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को जल संरक्षण तथा नदियों के स्वच्छता हेतु अपने भागीदारी देने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर रंजना, अनीता, सरोज, वंदना, अलका, पूनम, राजेश कुमारी, राजपाल सिंह, मोहित चौहान, रणजीत सिंह, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।