बुलन्दशहर : अहार क्षेत्र के गांव औरंगाबाद ताहारपुर स्थित ऐतिहासिक सिद्ध बाबा मन्दिर परिसर में गन्दगी का अम्बार लगा है और सड़न होने से बीमारी फैलने लगी है भक्तों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र लिखकर सफाई कराने की मांग की है गांव चासी, शफीनगर, रसूलपुर,दरावर के एक दर्जन भक्तों ने सी एम योगी जी को भेजे पत्र में कहा है कि सिद्ध बाबा मंदिर और गंगा घाट पर वर्षभर पर्यटक यहां आते रहते हैं इस मन्दिर परिसर में फाल्गुन पूर्णिमा का विशाल मेला लगा था तहसील स्याना के कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। मेला समाप्त हो जाने के जिम्मेदारी से साफ सफाई नहीं कराई गई जिससे परिसर में पड़ा कूड़ा कचरा सड़ रहा है जिसमें दुर्गंध होने लगी है और बीमारी फैलने का भय सता रहा है मिथुन कुमार, अरुण सिंह, नवीन भाटी,रमन सिंह,दलीप शर्मा, घनश्याम गौतम आदि ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र लिखकर सफाई कराने की मांग की है।
मन्दिर परिसर में गन्दगी का अंबार बीमारी फैलने का भय