शिकारपुर : नागरिकता संशोधन कानून और एन पी आर आदि के जरिये मोदी सरकार देश का सामाजिक ताने बाने को ध्वस्त करने में लगी है जिससे देश की एकता अखंडता को गम्भीर में खतरा पैदा हो गया है, दिल्ली में फूटे दंगे इसी नीति का परिणाम है उक्त विचार किसान सभा के केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड डीपी सिंह, ने किसान सभा के बैनर तले मंडी में आयोजित किसानों की पंचायत को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये डीपी सिंह, ने कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था रसातल में जा चुकी है बजट में कृषि में में निवेश होने वाली धन राशि मे कटौती कर दी गई है किसानों को फसलों के रेट मिलना बन्द हो गए हैं जबकि फसलों की उत्पादन लागत बढ़ गई हैं परिणाम स्वरूप किसान कर्ज में फंस कर आत्महत्या कर रहे हैं रोजगार खत्म हो रहे हैं काम न मिलने के चलते नोजवानों के आत्महत्या करने की दर में भारी बढ़ोतरी हो गई है व्यापारी व कारोबारी बर्बाद हो रहे हैं जिनसे जनता में सरकार के प्रति असंतोष बढ़ रहा है इसी असंतोष से ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार नागरिकता संशोधन कानून और एन पी आर जैसे कदम उठा रही है सरकार के ये खतरनाक कदम देश की एकता अखंडता के लिए घातक है किसान सभा के प्रांतीय संयुक्त सचिव कामरेड चन्द्रपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में आवारा गाय सांड अब न सिर्फ किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं बल्कि किसानों की हत्या कर रहे हैं योगी सरकार इन आवारा पशुओं की कोई व्यवस्था करने मे नाकाम हो रही है गुंडे बदमाश बेलगाम हो गए हैं कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है उन्होंने किसानों को संगठित होकर अपनी समस्याओं पर संघर्ष करने की अपील की पंचायत को साबिर, कारण सिंह, गजेंद्र सिंह चन्द्रपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, हाजी बरकत अली जावेद, जाहिर, बच्चू सिंह, श्रीकृष्ण, लख्मीचंद, धर्मेंद्र, निहाल देवेन्द्र सिंह, वीरपाल सिंह, ज्ञानवीर, कुंवर पाल शर्मा, आदि ने भी संबोधित किया पंचायत की अध्यक्षता मूलचन्द्र त्यागी, व संचालन जयभगवान शर्मा, ने किया ।
मोदी सरकार की साम्प्रदायिक धुर्वीकरण की नीति देश के लिए घातक "डीपी सिंह