मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद

 चन्द्रशेखर आज़ाद को देखने को लेकर जुटी भारी संख्या में भीड़ समय से लेट पहुँचने पर उन्होंने जनता से कहा माफी चाहूंगा



 बुलन्दशहर : डिबाई भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने डिबाई क्षेत्र के भीमपुर दोराहे निवासी मृतक शाहिद के परिजनों से मुलाकात कर परिजनों को ढाँढस बांधते हुए उनके परिजनों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया चन्द्रशेखर आजाद ने मृतक के तीनों बड़े भाई आरिफ, इरफान, इमरान, एवं मृतक के चाचा अल्लाहनूर, अमरूद्दीन, अल्लाह राजी आदि से काफी देर बात कर अपनी सहानुभूति जताई तथा तीन लोगों की एक कमेटी नियुक्त कर मृतक के परिजनों को हर तरह की मदद उपलब्ध कराने की बात कही वहीं दूसरी ओर चन्द्रशेखर आजाद का डिबाई क्षेत्र के अफजलपुर सहित क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जोरदार स्वागत किया गया जय भीम जय भीम आर्मी के नारे लगाए गए चन्द्रशेखर आजाद के बेहद करीबी वीरेंद्र शिरीष के आवास पर ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया जहां उन्होंने लोगों से डिबाई क्षेत्र के विषयों पर चर्चा की वीरेंद्र शिरीष के आवास पर हजारों की संख्या में लोग चन्द्रशेखर आजाद से मिलने पहुंचे जहां शिरीष द्वारा उनका स्वागत सत्कार के साथ डिनर का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम के अन्त में भीम आर्मी प्रमुख रेलवे रोड स्थित महर्षि बाल्मीकि मंदिर पर पूजा अर्चना करने पहुंचे चन्द्रशेखर आजाद के क्षेत्र के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर रहा इस मौके पर बाबा वासुदेव पूर्व विधायक शिकारपुर तनिष्य सिंह जनरल सेक्रेटरी भीम आर्मी दिल्ली, हिमांशु बाल्मीकि प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली, कपिल निर्मल जिला अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर, घनश्याम नागर एडवोकेट उपाध्यक्ष दिल्ली, एडवोकेट मदनपाल गौतम हारून अली खान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, अतर सिंह, हाफिज आलम, वीर सिंह गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा, अर्जुन गौतम, शिवचरण शिरीष, टॉमसन गुप्ता, राजेश गुप्ता, बिट्टू जोगी, हरिओम शिरीष, शिवम शिरीष, यमकत शिरीष, जगदीश मीणा, आशा खान, हिमांशु चौधरी, इस्लाम भाई, अब्दुल हमीद, बंकल गौतम, निर्देश बौद्ध, योगेश सिंह पूर्व प्रधान, हरवीर सिंह इंद्रपाल सिंह एडवोकेट, धीरेंद्र धीरु सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए।