एस एस आई चोरों पर लगाम लगाने में हुए फेल बीती रात्रि आधा दर्जन दुकानों से हुई चोरी
शिकारपुर : नगर के भगत जी होटल, सलेमपुर तिराहे से बीती रात्रि आधा दर्जन दुकानों से दुकान का सामान सहित हजारों की नकदी को अज्ञात चोरों ने ताला चटका कर साफ कर दिया जब सुबह दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों पर आए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई नगर में एक ही रात्रि में आधा दर्जन दुकानों से हुई चोरी नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है हालांकि कहा जा सकता है एस एस आई चोरों पर लगाम लगाने में फेल नजर आ रहे हैं बसरूद्दीन पुत्र जफरुद्दीन, धर्मपाल पुत्र रेवती, बाबूलाल पुत्र बासी, अरविन्द्र पुत्र हरप्रसाद, मनोज सैनी पुत्र छत्रपाल , मनोहर पुत्र होरी लाल, आदि की दुकानों से हुई चोरी खबर लिखे जाने तक शिकारपुर कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई है ।