शिकारपुर : नगर पालिका द्वारा नगर में चलाया गया प्रतिबंधित पॉलिथीन अभियान अभियान के दौरान नगर पालिका कि टीम ने 14 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए जुर्माना भी लगाया नगर पालिका सफाई निरीक्षक धीरज शर्मा, काशिम अन्सारी, ने बताया कि खुर्जा अड्डे से तीन किलो पॉलिथीन जब्त की, बड़ा बाजार से चार किलो पॉलिथीन जब्त की, बर्फ चौराहे से दो किलों पॉलिथीन जब्त की, पैठ चौराहे से पांच किलो पॉलिथीन जब्त की, नगर पालिका के अधिकारियों ने दुकानदारों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन रखने पर जुर्माना लगाया पांच सौ रूपए, एक हजार रूपए, दो हजार रूपए, तक का जुर्माना लगाया गया नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, ने बताया कि नगर में प्रतिबंधित पॉलिथीन अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
नगर पालिका ने चलाया अभियान जब्त कि 14 किलों प्रतिबंधित पॉलिथीन