बुलन्दशहर : नरौरा थाना क्षेत्र के गांव बैलोन में नरौरा थाना प्रभारी दिनेश चंद्र शर्मा ने पुलिस बल के साथ जुआ खेलते जुआरियों को पकड़ा इन जुआरियों के नाम सोमबीर सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी मऊ नगला जयप्रकाश पुत्र जयदेव सिंह निवासी मऊ नगला दयाराम सिंह पुत्र मोती सिंह निवासी ग्राम बेलोन ऐदल सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी मउनगला राकेश कुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी मउ नगला के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेला जा रहा था मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर थाना प्रभारी व चौकी इंचार्च बैलोंन ऋषिपाल सिंह मिश्र ने पुलिस बल के साथ सभी जुआरियों को पकड़ा इन जुआरियों से 4100 रूपयें और ताश के 52 पत्ते बरामद किए इन सभी जुआरियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
नरौरा पुलिस ने जुआरियों को किया गिरफ्तार