बुलन्दशहर : गुलावठी नगर पालिका के वार्ड नम्बर 22 के पूर्व सभासद हाफिज शौकत अली के निवास पर निःशुल्क जाँच शिवर लगाकर रोगियों की जाँच की गई जिसमें कैस्ट्रॉल शुगर थायराइड रेट के साथ अनेक बीमारीयों के टेस्ट किये गए कार्यक्रम का शुभारंभ चौधरी सलमान कुरेशी युवा ने कराया इस दौरान 100 से अधिक मरीजों की जाँच की गयी, जहां पर शुगर की जांच, हड्डियों की जांच, जर्नल डॉक्टर, महिला चिकित्सा, तथा बच्चों की जांच किये गए इस अवसर पर समाजसेवी सभासद आरिफ, शौकत अली, अलीम अब्बासी, गुड्डू भाई, निसार, सुहेल अंसारी, मोहम्मद सिराज मंगलपैंठ अध्यक्ष, रवि कुमार, देवेंद्र कुमार, लाला राजीव, डॉक्टर जाहिद, डा. राकीब, आदि लोग शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित रहे।
नि:शुल्क जाँच शिविर कैंप का आयोजन