निजामुद्दीन मामले से पूरे देश में मचा है हड़कंप "यूपी अलर्ट

 मुख्यमंत्री आगरा का दौरा बीच में छोड़कर लखनऊ लौटे, बुलाई हाईलेवल मीटिंग



यूपी से जमात में गए 157 लोगों की हुई पहचान, 18 लखनऊ के: अलर्ट जारी


लखनऊ : विश्व में जहां एक ओर कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं खबर लिखे जाने तक भारत में कोरोना के संदिग्धों की संख्या 1355 हो गई तो 101 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं, जबकि 45 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा हड़कंप मचा देने वाली खबर देश की राजधानी दिल्ली से आई, जहां निजामुद्दीन मरक़ज में तबलीगी जमात में शामिल होने गए 24 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि जमात में शामिल होने आए 6 लोगों की वापस लौटने पर तेलंगाना में मृत्यु हो चुकी है और एक जमाती की जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मृत्यु होने की सूचना है। इस जमात में यूपी से 157 लोग शामिल होने गए थे। तेलंगाना में 6 जमातियों की मौत के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
निजामुद्दीन मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा का दौरा बीच में छोड़कर लखनऊ वापस लौट आए और अधिकारियों की हाईलेवल मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। डीजीपी हितेशचंद्र अवस्थी की ओर से गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, बिजनौर, बागपत, वाराणसी, भदोही, मथुरा, आगरा, सीतापुर, बाराबंकी, प्रयागराज, बहराइच, गोण्डा और बलरामपुर के पुलिस कप्तानों को अलर्ट जारी कर कहा गया है कि जमात में शामिल होने गए लोगों की मेडिकल जांच करवाकर रिपोर्ट डीजीपी मुख्यालय भेजी जाए।
उधर लखनऊ में कोरोना मरीज होने की आंशका के चलते लखनऊ से दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल होने गए लोगों के बारे में पुलिस को सूचना देने के लिए अब लोग भी सामने आ रहे हैं। सहादतगंज पुलिस को आज सूचना दी गई कि कटरा चौराहे से तथा मंसूरनगर एवं यतीमखाने के बीच स्थित मम्मी ज़र्राह वाली गली से भी कुछ लोग जमात में शामिल होने गए थे। इस बीच दिल्ली जमात में शामिल होने गए लखनऊ के 18 लोगों की अभी तक पहचान की जा चुकी है।